परदेश की पगडंडियों से
अचानक एक दिन
मेरे गांव के चैराहे होकर
घर की दहलीज़ तक
श्रम कणों की जगह
खून की महक लेकर
आया रंगरेजवा
हमारी आत्मा को रंगने
सींचा है जिसे
धरोहर मानकर
पीढ़ी दर पीढ़ी
मेरे पुरखों नें
सूरज की गर्मी में
बारिश की धार में
सर्द रातों में
बिन छल-प्रपंच
अपने रक्त से
और तमाम उम्र
उंघते ये लोग
मुंह अंधेरे एक दिन
खुले आसमां तले
स्वार्थ की चादर ओढ़
चंद सपनों की खातिर
कांपते हाथों
अपनी ही अस्मिता पर
प्रश्न चिन्ह लगा बैठे
रमाकांत सिंह 06/08/1997
आपसे अनुरोध आतंकवादियों को पनाह न दें
न ही किसी कीमत पर अपनी आत्मा का सौदा करें
चित्र गूगल से साभार
अचानक एक दिन
मेरे गांव के चैराहे होकर
घर की दहलीज़ तक
श्रम कणों की जगह
खून की महक लेकर
आया रंगरेजवा
हमारी आत्मा को रंगने
सींचा है जिसे
धरोहर मानकर
पीढ़ी दर पीढ़ी
मेरे पुरखों नें
सूरज की गर्मी में
बारिश की धार में
सर्द रातों में
बिन छल-प्रपंच
अपने रक्त से
और तमाम उम्र
उंघते ये लोग
मुंह अंधेरे एक दिन
खुले आसमां तले
स्वार्थ की चादर ओढ़
चंद सपनों की खातिर
कांपते हाथों
अपनी ही अस्मिता पर
प्रश्न चिन्ह लगा बैठे
रमाकांत सिंह 06/08/1997
आपसे अनुरोध आतंकवादियों को पनाह न दें
न ही किसी कीमत पर अपनी आत्मा का सौदा करें
चित्र गूगल से साभार
बंधु आपकी रचना, शैली, और कथ्य ने प्रभावित किया।
ReplyDeleteइतनी प्रभावशाली कविता लिखने के लिए बड़ी प्रतिभा चाहिए और आप में है ।
इस रचना में प्रतीकों का सहज एवं सफल प्रयोग किया गया है।
शानदार कविता।
ReplyDeleteशुभकामनाएं।
आज के हालात में एक सार्थक पोस्ट!
ReplyDelete