विक्रम ने हठ न छोड़ा
कर दिया बंद का ऐलान
वेताल ने कहा
कल तुमने किया था बंद
बिना लोगो की सहूलियत को जाने?
तुम्हें कोई मलाल नहीं?
आज मैं तुमसे पूछूं?
राजन जरा सोचो
लोगो को सच का पता लग गया?
तो तुम्हारे कहाँ पर लात मारेंगे?
बिना तुमसे पूछे
किसे परवाह है तुम्हारे बंद की
न ये स्व स्फूर्त बंद था
न ही किसी जायज मांग पर
ये तो एक परंपरा का निर्वहन है
कल के बंद का कारण बतलाओ?
तुम खुद आज के बंद का कारन जान जाओगे?
कभी बंद से कुछ बदला या बदल पाओगे?
क्या बंद और क्या खुला?
तुम्हारे आवाज पर जिन्होंने बंद किया था
बिना तुम्हे बतलाये खोल दिया?
बुरा मान गये?
मैं तो तुम्हारी सहनशीलता का कायल हूँ
बसें चलीं मां की दवाई ला पाया?
गर्भवती बहन ने क्यों दम तोड़ दिया?
किराना दुकान खुला मिला?
रामू क्यों भूख से रोता रहा?
कितना बेचता, कितना लुटाता
कितना लुटता,क्या घर लाता?
जनरल स्टोर भी नहीं खुला न ही होटल
आज मंगलू को जूठन भी नसीब हुआ?
डर से बंद रहे पाठशाला?
खुली मिली बिन कहे मधुशाला?
वेताल ने झकझोर कर विक्रम को नींद से जगाया
राजन ये क्या?
तुमने देखा जिन लोगों ने बंद किया था?
खोल दिए उन्होंने ही दरवाजे तमाशे के बाद
डर से सड़ न जाये टमाटर और मिठाइयाँ
सावित्री भी सौदा सुलफा लेकर घर चली गई?
वेताल ने कहा राजन
अद्भुत है तुम्हारी ख़ामोशी
और दुधारी तलवार
कौन कटता है, कौन काटता?
एक और त्रासदी
सुनसान सडकों पर अचानक जुट गए लोग
किसी को कोई ऐतराज नहीं हुआ
कौन रोक पाया जानेवाले को?
बंद का असर हो गया बेअसर?
भारत बंद रहा?
लेकिन वो निकल लिये अकेले यात्रा पर
हल्की बारिश की फुहार में भी चल पड़े
संग संग बेटी, पत्नी, बहन, मित्र,सगे सम्बन्धी
नहीं रोक पाए ये यात्रा अनन्त
फिर कैसा बंद?
सन्नाटा भी गूंजता है?
और शोर में भी श्मशान की ख़ामोशी तैरती है?
हर सुबह की शाम होती है?
हर शाम की रात होती है?
हर रात की उजली सुबह होती है?
बंद का असर सूरज की किरणों पर?
कोई भी पार्टी?
कोई भी मुद्दा?
संकट के अवसर पर?
या निदान की खोज में?
सर्वमान्य हल?
सर्वग्राह्य आज?
सर्वत्याज्य कल?
बंद कल, बंद आज, बंद कल?
20.09.2012
चित्र फ्लिकर से साभार
श्री नंदकिशोर गुप्ता जी जिन्हे प्रेम से सभी नंदू बाबू कहते हैं
20.09.2012 को अनंत यात्रा पर निकल पड़े . उन्हे मेरी श्रद्धांजली
कोई भी पार्टी, कोई भी मुद्दा?
ReplyDeleteसंकट के अवसर पर, या निदान की खोज में?
विचारणीय .... कोई परिणाम तो आज तक न आया ....
फिर से जाता डाल पर, कंधे से बेताल ।
ReplyDeleteबिक्रम के उत्तर सही, फिर भी करे मलाल ।
फिर भी करे मलाल, साल भर यह दुहराए ।
कंधे पर बेताल, कभी शाखा लटकाए ।
होता हल मजदूर, सदा वह हल को तरसे ।
नेता का क्या मित्र, बंद देखोगे फिर से ।।
उत्कृष्ट प्रस्तुति का लिंक लिंक-लिक्खाड़ पर है ।।
ReplyDeleteये बंद वो बंद आखिर इन सब से हासिल क्या हो रहा है ,हर बार आम आदमी ही ठगा जा रहा है.
ReplyDeleteकविता के माध्यम से इन आंदोलनों /बंद आदि के उस कड़वे पहलू को सामने रखा है जिस से आम आदमी को दो- चार होना पड़ता है.
कविता में सामायिक और गहन सोच की अभिव्यक्ति है.
कोई भी पार्टी, कोई भी मुद्दा...जन कल्याण के लिए नही ये तो सिर्फ्र राजनैतिक तवे पर अपनी-अपनी रोटियाँ सेकर्ते हैं....
ReplyDeleteभारत बंद करना कोई समस्या का हल नही,सिर्फ राजनैतिक रोटी सेकना है ,,,,
ReplyDeleteRECENT P0ST ,,,,, फिर मिलने का
कोई भी पार्टी, कोई भी मुद्दा?
ReplyDeleteसंकट के अवसर पर या निदान की खोज में?
सर्वमान्य हल?
सर्वग्राह्य आज?
सर्वत्याज्य कल?
बंद कल, बंद आज, बंद कल?
बेहद सशक्त पंक्तियां ...आभार
भारत बंद ...की सोच पर लिखी गई व्यंग्य करती सार्थक रचना
ReplyDeleteमाने सारे भेद खुल गए बंदों के.
ReplyDeleteye to aag ko bujhane ke liye petrol dalne jaisa hai
ReplyDeletesundar rachna
गज़ब धुलाई भाईजी, गज़ब|
ReplyDeleteबंद करो अब ये बंद ,मंद पद रहे जीवन छंद
ReplyDeleteधन्यवाद राजेश कुमार सिंह जी आपका स्नेह और मार्गदर्शन सदैव यूँ ही बना रहे . आभारी
Deleteकब समाप्त होगी यह बंद की राजनीति....बहुत सटीक रचना..
ReplyDeleteप्रस्तुति अच्छी लगी ।
ReplyDeleteआपका यह विक्रम बेताल संवाद हमेशा कुछ नया लेकर आता है।
ReplyDeleteयह कविता बंद की राजनीति का मुखौटा उतार रही है।
ReplyDeletevery valid questions...
ReplyDeleteलाजवाब..
ReplyDeleteकटु सत्य है.... जिससे आपने अवगत कराया है....
ReplyDelete