इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रतियोगिता २०१३ २०१४
१५ जनवरी एवं १६ जनवरी २०१४
मंचासीन जिलाशिक्षाधिकारी एवं विद्वान विज्ञान मार्ग दर्शक और अतिथिगण
शिक्षक गण और बाल वैज्ञानिक
हम भी शामिल हो गए कुछ सीखने और मार्गदर्शन लेने
कुमारी पूर्णिमा पू मा शा पाटियापाली करतला, कोरबा छ.ग. अपने मॉडल के साथ
मॉडल को जिला स्तरीय सम्मान पर दिया गया स्थान
श्रीमति कुटार जी प्राचार्या हाई स्कुल कुसमुंडा कोरबा निरीक्षण में
सर्वमंगला रेल पुल कोरबा का निचला दृश्य अवलोकनार्थ
गेमन पुल का निचला भाग अवलोकन के लिये
प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य
*जल संरक्षण और जल संवर्धन
** पर्यावरण संरक्षण
***प्राकृतिक श्रोत और मानव की अन्योन्याश्रितता का अन्तर्सम्बन्ध
**** सूर्य और ओजोन पर्त का ज्ञान का विस्तार
***** प्राकृतिक जल का दोहन
****** कार्बन साइकल को नियंत्रित करना
******* वनस्पति का जीवन में महत्व बतलाना
******** चाम्पा शहर को स्वच्छ जल कि पूर्ति करना
********* गेमन पुल पर यातायात को सुगम बनाना
********** गेमन पुल पर यातायात का दबाव कम करना
*********** भारत वर्ष में पहली बार रेल, सड़क निर्माण विभाग और नगर निगम का सम्बन्ध
************ शहर को हरा भरा बनाना
************* भारत के अलग अलग विभाग के पुलों का संरक्षण
************** यातायात कि दृष्टि से मानव जीवन को सुरक्षित बनाना
*************** शहरी जीवन को भी ग्राम्य जीवन की भांति खुशहाल बनाना
**************** शहर में वनस्पति की आपूर्ति करना
कोई संदेह नहीं कि रेल विभाग और अन्य विभाग विद्वान यंत्रियों से भरे पड़े हैं किन्तु सुधार की गुंजाईश सदा बनी रहती है और दूसरे लोग उनसे बेहतर सोच सकते है
सादर समर्पित आदरणीय सतीश सक्सेना जी को
आप मेरे गीत ब्लॉग के सर्जक है
nice post .badhai
ReplyDeletenice presentation .
ReplyDeleteआयोजन तथा उसका प्रस्तुतीकरण बहुत अच्छा लगा . जो समस्यायें उठाई हैं वे पर्य्यावरण और जन-जीवन के लिये बहुत कल्याणकारी हैं . योजना बनाते समय साधारणतया ,विभिन्न विभागों के ताल-मेल न होने एक-दूसरे के कार्य को सँवारने के स्थान पर अक्सर अपना काम निकालने को नुक्सान पहुँचाते हैं .परिणाम श्रम और धन का अपव्यय.
ReplyDeleteदूरदृष्टि की सराहना और प्रयत्नों की सफलता की कामना करती हूँ !
माता जी चरण स्पर्श आपका वरदहस्त बना रहे आपने सराहा स्वर्गिक अनुभूति हुई
Deleteजल संरक्षण अति आवश्यक है । रहे सुरक्षित परि-आवरण । जागरण का सन्देश देती सम्यक एवम् सटीक प्रस्तुति ।
ReplyDeleteनोनी पाय लागी बड़े बहिनी के आशीर्वाद मिलिस एक सरस्वती के रोज पूजा करईया ल कुछु लाग गे बस होरी के रंग बरस गे
Deleteपर्यावरण और जल संवर्धन बहुत जरूरी है ये समझ में आना आवश्यक है.....जागृत करती ...
ReplyDeleteरचना ....
हमेशा अनूठापन होता है आपके लेखों में , चित्रों का उपयोग बेहद खूबसूरती से करते हैं !
ReplyDeleteबधाई !!
भाई साहब आपका मार्गदर्शन सदा मिला आपका एक कमेंट मेरे लिए लिए सदा अनमोल रहा
Deleteप्रेरणास्पद पोस्ट..बधाई !
ReplyDeleteसार्थक आयोजन चित्र संयोजन के साथ !
ReplyDeleteबाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रयास
ReplyDelete