एक ही सार्वभौमिक परिचय पत्र जारी किया जाये |
यदि ऐसा हो भारत वर्ष में
एक ही सार्वभौमिक परिचय पत्र जारी किया जाये
परिचय पत्र इन्टरनेट पर प्रकाशित हो
*परिचय पत्र PAAS PORT की भांति अनिवार्य हो
*किसी भी भारतीय को इसी परिचय पत्र द्वारा वोट डालने का अधिकार हो
*परिचय पत्र अनिवार्य हो
*NO WORK NO PAY की भांति नियम हो NO VOTE NO RIGHT
*VOTING न करने पर समस्त मौलिक अधिकार भी SUSPEND कर दिये जायें
*परिचय पत्र के अभाव में किसी भी प्रकार के कार्य {GOVERMENTAL}की पात्रता न हो
*वोट / पात्रता का नियम हो आप किसी एक प्रतिनिधि का चुनाव करें ही
*राष्टपति से लेकर आम जनता का वोट डालना अनिवार्य हो
*वोट न डालना किसी अपरिहार्य कारणवश ही मान्य माना जाये
*नियम मुख्य चुनाव आयुक्त से लेकर चुनाव कर्मचारी पर भी लागू हो
*महिलाओं को वोट डालना अति अनिवार्य किया जाये
*कोई भी वैध व्यक्ति कहीं से भी अपने वोट डाल सके
*चुनाव सम्बन्धी फैसला ४ माह में निरंतरता में देना भी अनिवार्य हो
*किसी भी व्यक्ति को अधिकतम दो टर्म के लिए ही चुनाव लड़ने की पात्रता हो
* किसी प्रलोभन या पैसा के बल पर लड़ा चुनाव सिद्ध होने पर अवैध हो
*किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा चुनाव प्रचार अवैध माना जाये
* चुनाव प्रचार पर खर्च सीमा ४ लाख प्रति विधान सभा से अधिक न हो
*कम से कम १०००० लोगों के समर्थन पत्र के बाद ही प्रत्याशी माना जाये
*कोई भी व्यक्ति एक ही स्थान से चुनाव लड़ सकता है
*****मतदान न करना राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में रखा जाये
आप भी अपने विचार इसी कड़ी में सकारात्मक जोड़ सकते हैं
आपके नकारात्मक विचारों से मैं वाकिफ हूँ
बाकी कुछ हो न हो ये ज़रूर होने की संभावना होगी?
1 ९५ प्रतिशत मतदान की संभावना
2 मतदान की शक्ति का सही आंकलन
3 गलत मतदाता और बाह्य व्यक्ति की पहचान
4 जनगणना की सत्यता का सही आंकलन
5 भारत की अस्मिता की रक्षा
6 न्याय व्यवस्था को संबल
7 अर्थ व्यवस्था को नया संबल
8 मतदान के अनैतिक खर्च में पूर्ण कटौती
04 OCTOBER 2013
आपकी सजगता मुझे अच्छी लगी ।
ReplyDeleteअपने देश में जिस दिन ९०-९५ %मतदान होने लगेगा देश का नजारा ही बदल जाएगा ,
ReplyDeleteRECENT POST : पाँच दोहे,
बढ़िया सुझाव .
ReplyDeleteशुभकामनायें आपको !
काबिले तारीफ़ सुझाव हैं ..लोग सिस्टम की खामियां गिनाते हैं लेकिन उन्हें दूर करने का उपाय नहीं सुझाते ,
ReplyDeleteआप ने आज बहुत ही अच्छे सुझाव दिए हैं और इन को अपनाने से होने वाले संभावित परिणाम भी बेहद अच्छे हैं.
.काश ,ऐसा हो सकता !
आपके सुझाव बहुत काम के हैं। पर क्या हमारे नेता जो खुद ही कोई काम नियम से नही करते ऐसा कार्ड जारी करवायेंगे ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल - रविवार - 06/10/2013 को
ReplyDeleteवोट / पात्रता - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः30 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें, सादर .... Darshan jangra
हर बिंदु हर, सुझाव बेहतरीन .....बड़े बदलावों की शुरुआत यही से होगी ....
ReplyDeleteचुनावों में यथेष्ट सुधार हुए हैं, आने वाले समय में और उम्मीदें हैं.
ReplyDeleteआने वाले समय में यह सब करना ही होगा।
ReplyDeleteरमाकांत जी आपके सुझाव आम आदमी के लिए बहुत बढ़िया है परन्तु इसके लागू होने पर कई नेता को घर बैठना पड़ेगा इसीलिए क्या वे चाहेंगे इसे लागू करना ?
ReplyDeletelatest post: कुछ एह्सासें !
Nice
ReplyDeleteसहमत आपकी बात से ... उत्तम सुझाव हैं ... पर अधिकाँश नेता इसे नहीं माने वाले ...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति..
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आप की इस प्रविष्टि की चर्चा शनिवार 12/10/2013 को त्यौहार और खुशियों पर सभी का हक़ है.. ( हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल : 023)
- पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें, सादर ....
sahmat hoon ....
ReplyDeleteएकदम सटीक... बधाई... .....
ReplyDelete